Hardik Pandya birthday:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपने 32वें जन्मदिन के मौके पर फैंस को चौंका दिया। उन्होंने अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड मिहिका शर्मा के साथ रिश्ते को इंस्टाग्राम पर आधिकारिक बना दिया। हार्दिक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें दो तस्वीरें मिहिका के साथ थीं।
समुद्र किनारे बैक पोज देते दिखे हार्दिक – मिहिका
एक तस्वीर में दोनों समुद्र किनारे बैक पोज देते दिखे, जबकि दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में दोनों हाथों में हाथ डाले कैमरे की ओर मुस्कुरा रहे थे। इन तस्वीरों के साथ हार्दिक ने बर्थडे केक, बेटे अगस्त्य, मां और दादी के साथ बिताए पलों की झलक भी साझा की। हार्दिक और मिहिका को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर साथ देखा गया था, जिसके बाद उनके रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में थीं। अब इन तस्वीरों से इन अटकलों पर मुहर लग गई है।
मिहिका शर्मा का करियर
मिहिका शर्मा एक अवॉर्ड-विनिंग मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है और टॉप डिजाइनर्स के साथ रैंप वॉक भी की है। वहीं, क्रिकेटर के इस रोमांटिक खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं, हालांकि कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या का यह बर्थडे उनके लिए बेहद खास रहा मैदान पर नहीं, बल्कि दिल के मैदान में उन्होंने यह बड़ी जीत हासिल की।
इसे भी पढ़ें
Vladimir Putin Birthday: संघर्ष और अनुशासन से दुनिया के सबसे ताकतवर नेता तक का सफर
