Amitabh Bachchan Birthday:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज (11 अक्टूबर) अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय सिनेमा के इस महानायक के जन्मदिन को फैंस किसी त्योहार की तरह मनाते हैं। हर साल की तरह इस बार भी उनके घर जलसा के बाहर हजारों की संख्या में फैंस उमड़ पड़े। लोग हाथों में पोस्टर, बैनर और फूल लेकर पहुंचे। कई फैंस ने ढोल-नगाड़ों के साथ अमिताभ के गानों पर डांस किया और उनके लंबे जीवन की कामना की।
सोशल मीडिया अपने फंड से जुड़ते रहते है
अमिताभ बच्चन, जो सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़े रहते हैं, हर साल की तरह इस बार भी जलसा के बाहर बालकनी में आकर लोगों का अभिवादन करते दिखे। फैंस के प्रति उनका यह प्यार उनके और उनके चाहने वालों के बीच के खास रिश्ते को दर्शाता है।
फिल्ममेकर श्रीजीत मुखर्जी ने लिखा
इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से भी शुभकामनाओं का तांता लग गया। दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बिग बी के साथ कई पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “हमारे आइकन और रोल मॉडल को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।” वहीं, फिल्ममेकर श्रीजीत मुखर्जी ने लिखा, “दीवार के सार, शक्ति की तीव्रता, अमर अकबर एंथनी के चार्म और डॉन की प्रतिभा को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”
फरहान अख्तर ने भी तस्वीरें साझा की
फरहान अख्तर ने भी केबीसी सेट से अमिताभ बच्चन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कहा, “आपके साथ ये पल बिताना किसी भी जीत से कहीं ज़्यादा अनमोल है। आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।”
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। ‘शोले’, ‘दीवार’, ‘जंजीर’, ‘डॉन’, ‘पीकू’, ‘पा’ जैसी फिल्मों ने उन्हें सिनेमा का “महानायक” बना दिया। 83 साल की उम्र में भी वे टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के ज़रिए दर्शकों के दिलों में उतनी ही जगह बनाए हुए हैं जितनी उन्होंने अपने सुनहरे दौर में बनाई थी।
इसे भी पढ़ें
