Google Pixel 10: Google Pixel 10 में ‘फजी डिस्प्ले बग’, जानें समाधान का तरीका

1 Min Read

Google Pixel 10:

नई दिल्ली, एजेंसियां। Google के हाल ही में लॉन्च किए गए Pixel 10 स्मार्टफोन्स में कुछ यूजर्स को ‘फजी डिस्प्ले बग’ का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या में स्क्रीन पर रंगीन स्थिर छवियां दिखाई देती हैं, जिससे डिस्प्ले धुंधला या घोस्ट इफेक्ट वाला लगता है।

बग को ठीक करने के लिए अपडेट जारी

कंपनी ने सितंबर और अक्टूबर 2025 में इस बग को ठीक करने के लिए अपडेट जारी किए थे, लेकिन कुछ यूजर्स अभी भी समस्या से जूझ रहे हैं। Android Police और Reddit के रिपोर्ट्स में कई यूजर्स ने बताया कि लेटेस्ट पैच के बावजूद डिस्प्ले में लाइन्स, घोस्ट बटन और टच इश्यू देखे जा रहे हैं।

समाधान:

फिलहाल, हार्ड रीस्टार्ट करना बग को अस्थायी रूप से ठीक कर सकता है। हालांकि यह स्थायी समाधान नहीं है। Google की तरफ से अभी कोई नया फिक्स या अपडेट आने की संभावना बनी हुई है। यूजर्स को सलाह दी जा रही है कि वे अपने डिवाइस को अपडेटेड रखें और किसी भी गंभीर समस्या के लिए Google सपोर्ट से संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें

iPhone Export: ट्रंप की फांस से टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को हुआ फायदा

Share This Article
Exit mobile version