FBI murder case: FBI की हत्याकांड वाली भगोड़ी सिंडी सिंह भारत से गिरफ्तार

Juli Gupta
2 Min Read

FBI murder case:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय एजेंसियों और इंटरपोल के सहयोग से अमेरिका की एफबीआई ने सिंडी रोड्रिगेज सिंह को भारत से गिरफ्तार किया है। वह अमेरिका की मोस्ट वॉन्टेड भगोड़ों की सूची में शामिल थी और उस पर अपने 6 साल के बेटे नोएल की हत्या का गंभीर आरोप है। अब उसे प्रत्यर्पण के जरिए अमेरिका भेजा जा रहा है, जहां उसे टेक्सास पुलिस को सौंपा जाएगा।

बेटे की गुमशुदगी से खुला राज

एफबीआई के निदेशक काश पटेल ने जानकारी दी कि मार्च 2023 में टेक्सास के एवरमैन शहर में नोएल की गुमशुदगी की जांच शुरू हुई। जांच में सिंडी ने दावा किया कि बेटा अपने जैविक पिता के साथ मैक्सिको में है, जबकि यह झूठ निकला। पुलिस पूछताछ से बचने के लिए सिंडी ने अपने पति और 6 बच्चों के साथ भारत भागने की योजना बनाई और नवंबर 2022 में भारत आ गई।

इंटरपोल रेड नोटिस के बाद गिरफ्तारी

नोएल की अंतिम बार अक्टूबर 2022 में झलक मिली थी, लेकिन मार्च 2023 तक उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई गई। इसके बाद नवंबर 2023 में सिंडी पर हत्या का केस दर्ज हुआ और 25,000 डॉलर का इनाम घोषित हुआ। अक्टूबर 2024 में इंटरपोल ने सिंडी के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया, जिसके आधार पर भारत में उसे ट्रैक कर अरेस्ट किया गया।

भारत की भूमिका की एफबीआई ने की सराहना

एफबीआई निदेशक ने भारतीय एजेंसियों की तेज कार्रवाई और सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा,”यह गिरफ्तारी भारत-अमेरिका सहयोग की मिसाल है। हम भारत और न्याय विभाग के साझेदारों के आभारी हैं।”

इसे भी पढ़ें

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को इलाज के लिए पलामू जेल से लाया गया रिम्स

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं