Delhi NCR pollution news:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को गंभीर चिंता जताई। अदालत ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) से कहा कि वह क्षेत्र के सभी स्कूलों को नवंबर और दिसंबर में होने वाली आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं को कुछ महीनों के लिए स्थगित करने पर विचार करे। कोर्ट ने कहा कि मौजूदा वायु गुणवत्ता बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक है और ऐसे में खुले मैदान में खेल गतिविधियां जोखिम भरी हो सकती हैं।
मुख्य न्यायाधीश के पीठ ने कहा:
मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की पीठ ने स्पष्ट किया कि दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर तुरंत और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है। अदालत ने कहा कि इस मामले की मॉनिटरिंग अब हर महीने की जाएगी ताकि स्थिति पर बेहतर नियंत्रण रखा जा सके।पीठ ने यह भी टिप्पणी की कि गंभीर प्रदूषण के इस दौर में संवेदनशील समूहों खासकर बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने CAQM से प्रदूषण नियंत्रण उपायों को और सख्ती से लागू करने तथा स्कूलों के लिए स्पष्ट सलाह जारी करने को कहा है।अदालत अगली सुनवाई में CAQM के जवाब पर आगे की कार्यवाही तय करेगी।

