CBSE board exam admit card: सीबीएसई 10वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर, बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द होगा उपलब्ध

3 Min Read

CBSE board exam admit card:

नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) वर्ष 2026 से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा नए पैटर्न के तहत दो सत्रों में आयोजित करेगा। इस बदलाव का उद्देश्य छात्रों को बेहतर अवसर देना और परीक्षा के दबाव को कम करना है। जानकारी के अनुसार, पहला सत्र 17 फरवरी से 11 मार्च 2026 तक आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा सत्र 15 मई से 1 जून 2026 तक संभावित है। ऐसे में छात्रों और अभिभावकों की नजरें अब CBSE 10th Admit Card 2026 पर टिकी हुई हैं।

कब जारी होगा सीबीएसई 10वीं एडमिट कार्ड?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले सत्र की परीक्षा के लिए CBSE 10वीं का एडमिट कार्ड जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है। वहीं, दूसरे सत्र का एडमिट कार्ड अप्रैल 2026 के अंत तक उपलब्ध होने की संभावना है। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा, जिसे स्कूलों के माध्यम से नियमित छात्र प्राप्त कर सकेंगे, जबकि निजी छात्र स्वयं डाउनलोड कर सकेंगे।

एडमिट कार्ड क्यों है जरूरी?

एडमिट कार्ड, जिसे हॉल टिकट भी कहा जाता है, परीक्षा में शामिल होने के लिए अनिवार्य दस्तावेज है। इसमें छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, विषयों की सूची, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र का नाम और पता सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होती है। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

एडमिट कार्ड में गलती हो तो क्या करें?

छात्रों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड मिलने के बाद उसमें दर्ज सभी जानकारियों को ध्यान से जांच लें। यदि नाम, रोल नंबर या किसी अन्य विवरण में त्रुटि हो, तो तुरंत अपने स्कूल प्रशासन या CBSE से संपर्क करें, ताकि समय रहते सुधार कराया जा सके।

ऐसे डाउनलोड करें CBSE 10th Admit Card 2026

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in
पर जाएं। होमपेज पर InFocus सेक्शन में संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें। लॉगिन करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे PDF में डाउनलोड कर 2-3 प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें। CBSE 10वीं परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह समय बेहद अहम है, इसलिए एडमिट कार्ड से जुड़ी हर अपडेट पर नजर बनाए रखें।

Share This Article
Exit mobile version