Adnan Sami
मुंबई, एजेंसियां। सिंगर अदनान सामी ने अपनी शादी की 16वीं सालगिरह को बेहद खास अंदाज में मनाया। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर पत्नी रोया सामी खान और बेटी मदीना सामी के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं और एक भावुक नोट लिखकर अपने दिल की बात कही। अदनान की यह पोस्ट फैंस के बीच काफी पसंद की जा रही है और लोग उन्हें शादी की सालगिरह की बधाइयां दे रहे हैं।
अदनान सामी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें की शेयर
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए अदनान सामी ने लिखा कि 16 साल पहले जब रोया ने उनसे “हां” कहा था, तभी से उनकी जिंदगी को एक नई दिशा और असली मायने मिले। उन्होंने पत्नी को अपनी “खामोश ताकत” बताते हुए लिखा कि हर मुश्किल घड़ी में रोया उनका सबसे बड़ा सहारा रही हैं और उन्हें सुकून देती रही हैं।अदनान ने अपनी बेटी मदीना को लेकर भी बेहद भावुक शब्द लिखे। उन्होंने कहा कि मदीना भगवान का सबसे कीमती तोहफा है और रोया को उसे प्यार करते देख उन्हें प्यार का असली मतलब समझ में आया। सिंगर ने लिखा कि उनकी जिंदगी पूरी तरह पत्नी और बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है और उनके हर सपने, उम्मीद और दुआ में दोनों का नाम शामिल होता है।
पत्नी की तारीफ अदनान ने लिखा
पत्नी की तारीफ करते हुए अदनान सामी ने लिखा कि वह भगवान के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने उन्हें इतनी खूबसूरत पत्नी, बेहतरीन दोस्त और उनकी बेटी के लिए एक शानदार मां दी। उन्होंने रोया को “भगवान का चमत्कार” बताया और शादी की 16वीं सालगिरह की शुभकामनाएं दीं।बता दें कि अदनान सामी और रोया सामी खान की शादी 29 जनवरी 2010 को हुई थी। दोनों ने 2017 में बेटी मदीना का स्वागत किया। यह अदनान सामी की तीसरी शादी है। उनकी इस पोस्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि परिवार उनके जीवन की सबसे बड़ी ताकत है।
