Indian Army
देहरादून, एजेंसियां। देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में शनिवार को 157वीं नियमित पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन किया गया। इस परेड में 491 ऑफिसर कैडेट्स ने कठिन प्रशिक्षण पूरा कर भारतीय सेना में बतौर अधिकारी कमीशन प्राप्त किया। इसके साथ ही 14 मित्र देशों के 34 कैडेट्स भी अपनी-अपनी सेनाओं में शामिल हुए।
परेड के रिव्यूइंग अफसर थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी रहे, जिन्होंने परेड का निरीक्षण किया और नव-नियुक्त अधिकारियों को सलामी दी। इस अवसर पर कैडेट्स के अनुशासन, समर्पण और सैन्य कौशल की झलक देखने को मिली।
IMA ने उठाये महत्वपूर्ण कदम
IMA में हाल के वर्षों में लैंगिक समानता की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। जुलाई 2025 से महिला कैडेट्स का प्रशिक्षण शुरू हुआ है और आने वाली पासिंग आउट परेड में महिला कैडेट्स भी ड्रिल स्क्वायर पर नजर आएंगी।
इसके अलावा दिसंबर 2023 से ‘जेंटलमैन कैडेट’ की जगह ‘ऑफिसर कैडेट’ शब्द का प्रयोग किया जा रहा है। 1 अक्टूबर 1932 को स्थापित IMA अब तक देश और मित्र देशों को 66,500 से अधिक सैन्य अधिकारी दे चुका है, जो इसकी गौरवशाली परंपरा को दर्शाता है।