UPSC CSE Notification 2026:
नई दिल्ली, एजेंसियां। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। यह अधिसूचना पहले 14 जनवरी 2026 को जारी होने वाली थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसमें देरी हुई। अब उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी 2026 की शुरुआत में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होते ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी।
IAS, IPS समेत कई सेवाओं में होगी भर्ती
UPSC CSE के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) सहित अन्य ग्रुप A और B सेवाओं में भर्ती की जाती है। यह परीक्षा देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में गिनी जाती है, जिसमें हर साल लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं। वर्ष 2026 के लिए अनुमानित रिक्तियों की संख्या 1,000 से अधिक बताई जा रही है।
परीक्षा तिथियां और योग्यता
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2026 दो चरणों में आयोजित होगी। प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) 24 मई 2026 को प्रस्तावित है, जबकि मुख्य परीक्षा (Mains) 21 अगस्त 2026 से शुरू हो सकती है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम 6 प्रयास की अनुमति होगी। आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है।
ऐसे करें UPSC CSE 2026 के लिए आवेदन
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। उम्मीदवारों को upsconline.gov.in पर जाकर पहले भाग-I पंजीकरण करना होगा, जिसमें व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी। इसके बाद भाग-II पंजीकरण में फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। फिर परीक्षा केंद्र चुनकर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सभी निर्देश ध्यान से पढ़ें, समय रहते आवेदन करें और UPSC की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें, ताकि किसी भी अहम जानकारी से चूक न हो।
