बैंक ऑफ इंडिया में इतने पदों पर निकली वेकेंसी

2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा क्रेडिट, लॉ, आईटी व अन्य विभागों में ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता : क्रेडिट ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को CA/CMA/CS या MBA/समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पास होना चाहिए।
आईटी विभाग के लिए सम्बन्धित ब्रांच में बीई/बीटेक डिग्री या एमसीए या कंप्यूटर साइंस/आईटी में मास्टर्स डिग्री होना चाहिए।

आयु सीमा :
अधिकतम आयु 45 वर्ष।

आवेदन शुल्क : आवेदन शुल्क 850 रुपए तय किया गया है। हालांकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए फीस 175 रुपए है।

वेतन :
मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल – 2 (MMGS-II) : 69810
मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल – 3 (MMGS-III) : 78230
सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल – 4 (SMGS-IV) : – 89890

चयन प्रक्रिया :
ऑनलाइन परीक्षा एवं इंटरव्यू

परीक्षा का विवरण :
परीक्षा के विषयों में अंग्रेजी भाषा, प्रासंगिक व्यवसायिक ज्ञान, सामान्य जागरूकता शामिल है।
अंग्रेजी को छोड़कर अन्य सभी पेपर अंग्रेजी और हिंदी में होंगे।
हर गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।
सामान्य/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 40% और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 35% हैं।

ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट Bankofindia.co.in पर जाएं।
होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
सीओ, सीएम, सीनियर मैनेजर और अन्य पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
फीस का भुगतान करें और सबमिट कर दें।
आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।

इसे भी पढ़ें

बिहारः एडीएम अब जमीन से बेदखल नहीं कर सकेंगे, हाईकोर्ट ने रद्द किया कानून

Share This Article
Exit mobile version