बिजनेसः बैन के बाद भी विदेश भेजा जा रहा प्याज

2 Min Read

प्याज की कीमतों में आ रहा उछाल

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत में जब प्याज की कीमतें बढ़ती हैं तो सरकारें चिंता में आ जाती हैं।

इंदिरा गांधी का प्याज की माला पहन कर बढ़े हुए दामों का विरोध जताना हो या दिल्ली में शीला दीक्षित का सुषमा स्वराज के खिलाफ सत्ता परिवर्तन, प्याज ने हर बार राजनीति को प्रभावित किया है।

प्याज के दाम कंट्रोल में रहें इसलिए सरकार ने बीते साल दिसंबर में प्याज के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया था, लेकिन इसके बावजूद UAE और बांग्लादेश को हजारों टन प्याज भेजा जा रहा है।

देशभर में इसका विरोध हो रहा है, बावजूद इसके प्याज के निर्यातक मनमाने तरीके से प्याज विदेश भेज रहे हैं।

सरकार को इसकी जानकारी मिली है। इसे लेकर विभाग को संबंधित निर्देश भी दिये गये हैं। बावजूद इसके निर्यातक अपनी मनमानी कर रहे हं।

बता दें कि दिसंबर माह में बढ़ती कीमतों की वजह से प्याज के निर्यात पर रोक लगाई गई थी। इधर मार्च महीने से एक बार फिर प्याज के निर्यात शुरू कर दिये गये हैं।

इससे देश में प्याज के भाव एक बार फिर बढ़ने के आसार बढ़ गये हैं। प्याज की कीमतों में धीरे-धीरे उछाल आने लगा है।

इसे भी पढ़ें

काम चालू है, इस दिन होगी रिलीज, दर्शकों को है इंतजार

Share This Article
Exit mobile version