UPSC Aspirants Death: हादसे के बाद राऊ IAS का मालिक और कोऑर्डिनेटर हिरासत में, कई धाराओं में मामला दर्ज [UPSC Aspirants Death: Rau IAS owner and coordinator detained after the accident, case registered under several sections]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। UPSC Aspirants Death: दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में भारी बारिश के कारण एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से यूपीएससी के तीन छात्रों की मौत हो गई।

दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में हुई इस भयावह घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन सिविल सेवा उम्मीदवारों की जान चली गई। छात्रों ने बेसमेंट में हुई मौतों को लेकर कोचिंग सेंटर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए। प्रारंभिक जांच के अनुसार बेसमेंट में एक लाइब्रेरी भी है।

कोचिंग में हुई इस घटना की तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए यूपीएससी के छात्रों ने रात भर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच दिल्ली पुलिस ने करोल बाग स्थित राऊ आईएएस स्टडी सर्किल के मालिक और कॉरडिनेटर को हिरासत में ले लिया है।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

राऊ के आईएएस कोचिंग संस्थान, बिल्डिंग के प्रबंधन और ड्रेनेज सिस्टम के रखरखाव के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 105, 106 (1), 115 (2), 290 और 35 के तहत मामला दर्ज किया है।

मारे गए 3 IAS उम्मीदवार कौन थे?

राऊ IAS सेंटर के बेसमेंट से तीन शव जो बरामद किए गए उनकी पहचान है

अंबेडकर नगर, यूपी से श्रेया यादव

तेलंगाना से तान्या सोनी

एर्नाकुलम, केरल से निविन दलविन

घटनास्थल पर कौन-कौन?

तीन यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत के बाद डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन और एडिशनल डीसीपी सचिन शर्मा दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर पहुंचे है। अब यह पता लगाया जायेगा कि पानी बेसमेंट में पहुंचा कैसे और वहां क्लासेस क्यों चल रही थीं?

इसे भी पढ़ें

UPSC चेयरमैन का 5 साल पहले ही इस्तीफा, कहा- इसका पूजा खेडकर विवाद से संबंध नहीं

Share This Article
Exit mobile version