Saraikela hospital news: सरायकेला को सीएम हेमंत ने दी मेडिकल कॉलेज की सौगात, कहा-स्वास्थ्य सेवा होगी मजबूत

1 Min Read

Saraikela hospital news

जमशेदपुर। सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शुक्रवार को MBBS के प्रथम बैच का शुभारंभ समारोह हुआ। इस कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सीएम ने नए छात्रों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से सरायकेला-खरसावां सहित आसपास के जिलों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

कहा कि राज्य में चिकित्सा शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे स्थानीय छात्रों को डॉक्टर बनने का अवसर मिलेगा और क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रबंधन ने सीएम को संस्थान से जुड़ी जानकारी दी। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कॉलेज के डॉक्टर, शिक्षक, छात्र और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Exit mobile version