Fire at Gangasagar Mela: गंगासागर मेले में बड़ा हादसा, आगाज से पहले ही कपिलमुनि आश्रम के पास लगी आग, कई टेंट ख़ाक

2 Min Read

Fire at Gangasagar Mela

कोलकाता, एजेंसियां। प्रसिद्ध गंगासागर मेले के आगाज से ठीक पहले एक बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार सुबह कपिलमुनि आश्रम के पास स्थित एक अस्थायी टेंट में भीषण आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं आग की घटना की खबर मिलते ही श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में अफरा- तफरी मच गई।

सुबह-सुबह लगी आग

जानकारी के मुताबिक आग लगने के समय पूरा इलाका कोहरे से ढका हुआ था। वहीं टेंट सूखे होगला के पत्तों से बना था, जिससे आग ने पल भर में भयंकर रूप ले लिया और एक-एक कर कई टेंट को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बाल्टियों में पानी भरकर आगे बुझाने की कोशिश में जुट गए। वहीं लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई। करीब एक घंटे के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

पुलिस जुटी जांच मे

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सागर बीडीओ कनैया कुमार राव और जिला प्रशासन के दूसरे बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि अब तक यह मालूम नहीं हो सका है कि आगजनी कैसे हुई और इस आगजनी में कितने टेंट जले हैं। पुलिस मामले की शिनाख्त में जुटी है।

Share This Article
Exit mobile version