Dumka suspicious death
दुमका। दुमका जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दुमका कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता संजीव कुमार गोराई की पत्नी का बाथरूम में जला हुआ शव बरामद किया गया है। मृतका की पहचान 53 वर्षीय नमिता गोराई के रूप में हुई है। घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। पति का दावा है कि उनकी पत्नी लंबे समय से बीमारी से परेशान थीं और उन्होंने आत्महत्या कर ली, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार
यह घटना दुधानी–रसिकपुर बाईपास रोड स्थित बगनोचा मोहल्ले की है। जानकारी के अनुसार, घटना के समय अधिवक्ता संजीव कुमार कोर्ट में थे। घर में उनकी बुजुर्ग मां और पत्नी मौजूद थीं, जबकि छोटा भाई किसी काम से बाहर गया हुआ था। दोपहर में जब छोटा भाई घर लौटा तो उसने देखा कि भाभी काफी देर से बाथरूम से बाहर नहीं निकली हैं और अंदर से जलने की बदबू आ रही है। संदेह होने पर उसने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा, जहां नमिता गोराई का पूरी तरह जला हुआ शव पड़ा मिला।
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई। नगर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका के पीजेएमसीएच भेज दिया, हालांकि रात होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
पति संजीव गोराई ने बताया
पति संजीव गोराई ने बताया कि उनकी पत्नी लंबे समय से त्वचा संबंधी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। उनका इलाज दुमका, आसनसोल और दिल्ली एम्स में चल रहा था, लेकिन हालत में ज्यादा सुधार नहीं हो पा रहा था। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन यदि मृतका के मायके पक्ष की ओर से कोई शिकायत मिलती है तो उसी आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
