New Aadhaar App Download & Features
अगर आप भी आधार कार्ड में नाम या मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए आधार सेंटर (Aadhaar Seva Kendra) की लंबी लाइनों में लगकर परेशान हो गए हैं, या फिर आपको अपने दिन के कामों की व्यस्तता से इतना टाइम ही नहीं मिल रहा की आप किसी आधार सेवा केंद्र जाकर अपना डिटेल्स अपडेट नहीं करवा पा रहे हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी राहत वाली खबर है। UIDAI ने चुपके से एक नया और धमाकेदार ऐप लॉन्च कर दिया है, जिससे आपका काम अब घर बैठे हो जाएगा।
इस नए ऐप का नाम “Aadhaar” है। यह पुराने mAadhaar ऐप से काफी फास्ट और एडवांस है।
नए ऐप में क्या खास है?
सबसे बड़ा अपडेट यह है कि अब लोग मोबाइल नंबर (Mobile Number) को भी अपडेट करने की कोशिश घर बैठे कर सकते हैं। पहले इसके लिए सेंटर जाना जरूरी था। इसके अलावा आप ये काम भी आसानी से कर पाएंगे:
- गोपनीयता (Share with Privacy): इस नए ऐप के माध्यम से आपको बहुत सारे आधार गोपनीयता की सुविधाएं मिलते है।
- नाम सुधारें (Name Correction): अगर नाम की स्पेलिंग गलत है, तो घर से ही ठीक करें।
- पता बदलें (Address Update): किरायेदार हों या घर बदला हो, नया एड्रेस तुरंत अपडेट करें।
- सिक्योरिटी: अपने बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट) को लॉक या अनलॉक करें ताकि कोई आपके आधार का गलत इस्तेमाल न कर सके।
- पुरे परिवार का आधार एक जगह: आप अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों का आधार भी इसी एक ऐप में जोड़ सकते हैं।
(सुनने में आ रहा है कि जल्द ही जन्म तिथि (DOB) बदलने का ऑप्शन भी इस ऐप में आने वाला है।)
मोबाइल से आधार डिटेल्स कैसे अपडेट करें? (Step-by-Step)
अगर आप भी अपना डाटा अपडेट करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें:
स्टेप 1: सही ऐप डाउनलोड करें सबसे पहले Google Play Store पर जाएं और UIDAI का ऑफिशियल ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप का लिंक: Aadhaar App Download Link
- (ध्यान दें: प्ले स्टोर पर बहुत सारे फर्जी ऐप हैं, आपको वही ऐप डाउनलोड करना है जिसके डेवलपर का नाम ‘Unique Identification Authority of India’ लिखा हो।)
स्टेप 2: लॉगिन करें आपको इस ऐप में लॉगिन करने के लिए, इस ऐप को मोबाइल में ओपन कर लें , फिर आपके पास कुछ फीचर्स के लिस्ट दिखाई देंगे, इसमें आप बस नेक्स्ट नेक्स्ट पे टच करते जाइये, या फिर आपको पहले ही स्क्रीन पे स्किप करने का भी ऑप्शन मिलता है। आपको आधार ऐप में लॉगिन के लिए अपना आधार नंबर और एक अच्छे प्रकाश वाले जगह की जरुरत पड़ेगी।
आपको अगले स्टेप में “मैं आधार नंबर के साथ तैयार हूँ ” वाले बटन में टच करना है।
इन स्टेप्स को खत्म करते ही आपके सामने अपना आधार नंबर डालने का ऑप्शन आएगा। इस स्क्रीन पर अपना आधार नंबर डालें और “जारी रखें” बटन पर क्लिक करें, इसके तुरंत बाद आपको टर्म्स एंड कंडीशंस के पेज पर सहमति दे कर आगे बढ़ जाना है।
इसके बाद आपको सिम सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता, आप कोई सा भी सिम सेलेक्ट कर सकते है लेकिन अगर आप वो नंबर का सिम सेलेक्ट करते हैं, आपके आधार में पहले से लिंक है तो आपका काम ज्यादा आसान हो जाता है और कुछ फीचर्स भी ज्यादा मिल जाते हैं।
अगर आपने कभी UPI रजिस्टर किया है तो आपको कुछ कुछ ऐसा ही यहाँ भी करना है, सिम सेलेक्ट करने के बाद ये ऐप आपके फ़ोन से एक मैसेज भेज कर आपका मोबाइल नंबर सत्यापित करेगा। यहाँ पर प्रतीक्षा करें।
जैसे ही आपका फ़ोन नंबर सत्यापित हो जायेगा आपको फेस ऑथेंटिकेशन के लिए आगे बढ़ना है। बस जैसा निर्देश में लिखा हुआ है वैसा करें और और आपका चेहरा इस ऐप में परमिंट करें।
इसके बाद अगर आप पहली बार लॉगिन कर रहे है तो आपको एक गोपनीय पिन ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा इसमें आप अपने पसंद का कोई भी पिन डाल सकते है, ध्यान रहे ये पिन आपको याद रखना होगा।
स्टेप 3: डीटेल्स बदलें
- ऐप के होम पेज पर आपको ‘Update Aadhaar’ का ऑप्शन दिखेगा।
- अब जो भी बदलना है (जैसे मोबाइल नंबर, पता या नाम) उस पर क्लिक करें।
- नई जानकारी भरें। (अगर पता बदल रहे हैं तो एड्रेस प्रूफ का फोटो अपलोड करना होगा)।
- मोबाइल नंबर अपडेट के लिए ऐप आपसे फेस स्कैन (Face Auth) मांग सकता है।
- इसके बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ पे पेमेंट करें और कुछ दिनों का इंतजार करें।
स्टेप 4: रसीद (URN) संभाल कर रखें प्रक्रिया पूरी होने पर आपको एक नंबर (URN) मिलेगा। इसे संभाल कर रखें, इसी से आप बाद में चेक कर पाएंगे कि आपका आधार अपडेट हुआ या नहीं।
जरूरी बात: ऑनलाइन अपडेट करने की फीस बहुत कम (लगभग 75 रुपये) होती है। तो अब दलालों के चक्कर में न पड़ें और न ही धूप में लाइन लगाएं। आज ही नया ऐप डाउनलोड करें और अपनी ‘पहचान’ अपडेट रखें।



