हिमाचल में बादल फटा, झारखंड के 4 युवक लापता [Cloud burst in Himachal, 4 youth from Jharkhand missing]

2 Min Read

शिमला, एजेसियां। हिमाचल के श्रीखंड में बादल फटने से रामपुर क्षेत्र के समेज गांव में तबाही मच गई है।

इस आपदा में करीब 25 मकान पानी में बह गए, चार लोगों की मौत हो गई और 49 लोग लापता हैं।

शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि बुधवार रात को श्रीखंड महादेव के पास बादल फटने से सरपारा, गानवी और कुर्बन नालों में अचानक बाढ़ आ गई, जिसके परिणामस्वरूप शिमला में रामपुर उपमंडल के समेज खुड (नाला) में जलस्तर बढ़ने से कई लोगों की मौत और लापता हो गए।

समेज गांव के लोगों ने बताया कि रात के समय बादल फटा और हमारे आधे गांव को बहा कर ले गया। एक पूरा परिवार ही पानी में बह गया। झारखंड के चार लोग भी पानी में बह गए हैं।

यहां पर मजदूरी करते थे। जिसमें राज कुमार नामक शख्स की पत्नी ममता, उनकी बेटी मुस्कान, रुपनी देवी और अंजली उरांव शामिल है।

लोगों ने कहा कि रात के समय का मंज़र बहुत भयानक था। लोगों ने सरकार से मुआवजा राशि देने की अपील की है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

शिमला के डीसी अनुपम कश्यप ने बताया कि जिस तरह से यह हालात बने हैं रेस्क्यू करना थोड़ा मुश्किल है। हमने अलग अलग टीमें तैनात की हैं।

डीसी ने कहा कि हमारी कोशिश शवों को ढूंढने की रहेगी। NDRF, SDRF, लोकल पुलिस, आईटीबीपी, पुलिस और होमगार्ड रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है।

डीसी ने कहा कि समेज गांव से काफी दूर तक लोगों के बहने की आशंका है। अनुपम कश्यप ने कहा कि हिमाचल में सुबह तक का अलर्ट भी है।

इसलिए रात में रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया जा सकता। इसीलिए सुबह से ऑपरेशन शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें

हिमाचल-उत्तराखंड में बादल फटे, जम्मू में भारी बारिश से बाढ़, जयपुर में बेसमेंट में डूबने से 3 की मौत

Share This Article
Exit mobile version