सिर पर टोकरी में बालू लेकर, बेचने सदन पहुंचे बीजेपी विधायक [BJP MLA reached the House with a basket of sand on his head to sell]

2 Min Read

मानसून सत्र के आखिरी दिन भी बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जारी

रांची। झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का आज आखिरी दिन है। सत्र शुरू होने से पहले भाजपा विधायक सदन के बाहर बालू बेचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

बालू की टोकरी पर तख्तियां भी है, जिस पर स्लोगन लिखा है कि बालू 1000 रुपये किलो, कैसे बने आवास?

इसके अलावा विधानसभा की सीढ़ियों में कुछ विधायक तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। तख्तियां में लिखा है कि बालू के नाम पर गरीबों को ठगना बंद करो, हेमंत सोरेन का देखो खेल बालू पेर कर निकाला तेल, बालू के लिए मचा हाहाकार सोई है झारखंड सरकार, बालू पर डाका डालने वाली हेमंत सरकार डूब मरो।

भाजपा विधायकों का कहना है कि एनजीटी की ओर से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर रोक है, तो यह मुफ्त में बालू कहां से दे रहे हैं।

अभी केवल 22 घाटों की नीलामी हुई है। ऐसे में हेमंत सरकार मुफ्त में बालू देने की बात कहकर गरीबों को ठग रही है।

विरोध प्रदर्शन कर भाजपा नेता स्वर्णरेखा का बालू 100 रुपये किलो और कोयल नदी का बालू 1000 रुपये किलो चिल्ला-चिल्लाकर बेच रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

बीजेपी के 18 विधायक सदन से निलंबित

Share This Article
Exit mobile version