हिमाचल में 107 सड़कें बंद, UP के प्रयागराज में गंगा-यमुना उफान पर, संगम घाट डूबा [107 roads closed in Himachal, Ganga-Yamuna in spate in Prayagraj, UP, Sangam Ghat submerged]

2 Min Read

20 राज्यों में बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में कहीं तेज तो कहीं रुक-रुककर बारिश जारी है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद 107 सड़कें बंद हो गई हैं।

चंबा में लैंडस्लाइड के मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। शिमला मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार तक भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा-यमुना उफान पर हैं। संगम घाट डूब गया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 4 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। 48 घंटों में तापमान में न तो कोई बढ़ोतरी और न ही कोई कमी होगी।

मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी

वहीं, मध्य प्रदेश के उज्जैन, नर्मदापुरम-नरसिंहपुर में सोमवार को तापमान 34 डिग्री पार कर गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो जाएगा। इसकी वजह से 21 और 22 अगस्त को पूरे प्रदेश में तेज बारिश होगी।

20 राज्यों भारी बारिश

मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को 20 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, छत्तीसगढ़ और UP में अगले कुछ दिन सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है।

इसे भी पढ़ें

हिमाचल में फिर बादल फटा, नेशनल हाईवे बंद

Share This Article
Exit mobile version