छात्रों ने किया JPSC कार्यालय का घेराव, मेंस का रिजल्ट जारी करने की मांग [Students surrounded JPSC office, demanded release of Mains result]

2 Min Read

रांची। छात्रों ने जेपीएससी कार्यालय का घेराव किया है। आंदोलनकारी छात्र जेपीएससी के गेट के पास धरना पर बैठ गये हैं।

छात्रों की मांग हैं कि जेपीएससी 11वीं से लेकर 13वीं तक के मेंस का रिजल्ट आज ही जारी की जाए।

अध्यक्ष का खत्म हो रहा कार्यकाल

छात्रों का कहना है कि कल जेपीएससी की अध्यक्ष नीलिमा केरकेट्टा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। उनके कार्यकाल में ही रिजल्ट जारी हो जाना चाहिए।

बता दें कि कुछ दिन पहले जेपीएससी की तरफ से जो कैलेंडर जारी किया गया था उसमें भी बताया गया था कि अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह तक जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू भी हो जाएगा।

लेकिन आज 20 तारीख बीत जाने के बाद मेंस का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। यही वजह है कि छात्र कार्यालय का घेराव करके प्रदर्शन कर रहे हैं।

अध्यक्ष से मिले छात्र

छात्रों की अब तक किसी अधिकारी से बात नहीं हो पाई है। पिछली बार छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल आयोग की अध्यक्ष से मिला था।

अध्यक्ष ने बताया था कि रिजल्ट बनकर तैयार है, जो किसी भी वक्त जारी हो सकता है। लेकिन उन्होंने यह साफ नहीं किया था कि कब तक रिजल्ट जारी होगा।

इसे भी पढ़ें

11वीं जेपीएससी (JPSC) मेंस का रास्ता साफ, डेटशीट जारी, इस दिन से परीक्षा

Share This Article
Exit mobile version