राहत, कॉमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता [Relief, commercial LPG cylinder becomes cheaper]

2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। महीने के पहले दिन LPG उपभोक्ताओं को राहत मिली है। 1 अप्रैल को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए हैं।

नए रेट के अनुसार, 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में करीब 45 रुपये की कमी की गई है। आज दिल्ली से कोलकाता तक यह सिलेंडर उपभोक्ताओं को सस्ते में मिलेगा। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। 1 अगस्त 2024 से ही इसकी कीमत स्थिर है।

इंडियन ऑयल द्वारा जारी ताजा रेट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 41 रुपये सस्ता हो गया है। यह अब 1762 रुपये में मिलेगा।

1 मार्च को इसकी कीमत 1803 रुपये थी। वहीं, कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत मार्च में 1913 रुपये थी। आज 44.50 रुपये सस्ता होकर 1868.50 रुपये में उपभोक्ताओं को मिल रहा है। मुंबई में सिलेंडर की कीमत अब 1755.50 रुपये से घटकर 1713.50 रुपये हो चुकी है।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत क्या है?

दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 अगस्त के रेट में ही उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। 1 अप्रैल 2025 को भी यह दिल्ली में 803 रुपये में ही मिल रहा है। कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829 और मुंबई में 802.50 है। वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 818.50 रुपये है।

इसे भी पढ़ें

हड़ताल पर जाएगा एलपीजी टैंकर संघ, छह राज्यों में गैस आपूर्ति हो सकती है प्रभावित

Share This Article
Exit mobile version