Railway Recruitment 2026:
नई दिल्ली, एजेंसियां। रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने वर्ष 2026 में होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के जारी होने से अभ्यर्थियों को यह स्पष्ट संकेत मिल गया है कि किस अवधि में कौन-सी परीक्षा हो सकती है, जिससे वे अपनी पढ़ाई और रणनीति बेहतर ढंग से बना सकेंगे।
रेलवे बोर्ड के निर्देश
रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों को निर्देश दिया है कि वे अपनी रिक्तियों का आकलन तय समय सीमा के भीतर पूरा करें। यह प्रक्रिया ऑनलाइन इंटीग्रेटेड रेलवे मैनेजमेंट सिस्टम (OIRMS) के जरिए की जाएगी, ताकि सभी पदों का डेटा एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सके और भर्ती प्रक्रिया अधिक पारदर्शी व सुव्यवस्थित बने।
बोर्ड ने बताया
इसके साथ ही बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि 2025 की भर्ती में शामिल किए जा चुके पदों को दोबारा 2026 की भर्ती में नहीं जोड़ा जाए। जहां पिछली चयन प्रक्रिया अधूरी रह गई है, वहां रिक्तियों का समायोजन किया जाएगा, ताकि दोहराव से बचा जा सके। 2026 भर्ती के समन्वय के लिए नोडल आरआरबी भी तय कर दिया गया है।
आरआरबी बेंगलुरु के अध्यक्ष सभी क्षेत्रीय रेलवे, उत्पादन इकाइयों और अन्य आरआरबी को रिक्तियों के आकलन का विस्तृत शेड्यूल भेजेंगे। सभी इकाइयों को समय पर कार्रवाई कर प्रगति रिपोर्ट साझा करने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे भर्ती 2026 का परीक्षा कैलेंडर जारी होने से तकनीकी, गैर-तकनीकी (NTPC), ग्रुप-डी, पैरामेडिकल और अन्य पदों की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को अपनी तैयारी की दिशा तय करने में बड़ी मदद मिलेगी। हालांकि, प्रत्येक परीक्षा की सटीक तारीख और विस्तृत अधिसूचना संबंधित आरआरबी द्वारा अलग-अलग समय पर जारी की जाएगी।



