Bus conductor job Bihar: बिहार सरकार 7वीं पास को भी देगी बस कंडक्टर बनने का मौका

Anjali Kumari
1 Min Read

Bus conductor job Bihar:

पटना, एजेंसियां। बिहार की नई नवेली सरकार अब 7वीं पास को भी बस कंडक्टर बनने का मौका देने जा रही है। परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने अब सरकारी बसों में कंडक्टर पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को कम करने का निर्णय लिया है। अब सातवीं पास युवक-युवतियां भी बस कंडक्टर बन सकेंगे। माना जा रहा है कि इस निर्णय से ग्रामीण और कम पढ़े-लिखे युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर खुलेंगे।

परिवहन ढांचा होगा मजबूतः

मंत्री ने अधिकारीयों और विभागों को आधुनिक ड्राइविंग ट्रैक का निर्माण शीघ्र पूरा करने, बस अड्डों पर पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, सफाई और सुरक्षा को बेहतर करने का निर्देश दिया है। साथ ही बस स्टैंड व स्टॉपेज की जमीनों पर हुए अवैध कब्जे हटाने का सख्त आदेश जारी किया गया है।

ड्राइवर-कंडक्टर का होगा बीमाः

मंत्री ने कहा कि ड्राइवर-कंडक्टर को स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा, यूनिफॉर्म और पेंशन जैसी सुविधाएं तुरंत उपलब्ध करायें। वहीं सरकार द्वारा राज्य परिवहन निगम की जर्जर और पुरानी बसों को डंप करने के बजाय उनकी नीलामी प्रक्रिया को तेज करने का फैसला लिया गया है। नीलामी से प्राप्त राशि से नई बसें खरीदी जाएंगी।

Share This Article