हेमंत सोरेन के समर्थन में आत्मदाह करने पहुंचा युवक गिरफ्तार

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। एक ओर सीएम आवास में ईडी की पूछताछ चल रही थी और इसी बीच एक युवक आत्मदाह करने पहुंच गया। यह युवक गढ़वा से आया था। यह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समर्थन में और ईडी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आत्मदाह करने की बात कहने लगा।

बस फिर क्या था, मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। फिर पता चला कि यह वही युवक है, जिसने पहले ही ईडी के अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर कहा था कि यदि मुख्यमंत्री को किसी ने छुआ भी, तो वह आत्मदाह कर लेगा।

शनिवार को जब ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे तो गढ़वा का वह युवक भी सीएम आवास पहुंच गया। हालांकि, इससे पहले कि कोई अनहोनी हो पाती, पुलिस के जवानों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस उसे लेकर अरगोड़ा थाना चली गई।

वहां उस युवक को पुलिस की निगरानी में रखा गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समर्थन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता राजधानी रांची में इकट्ठा हुए हैं और ईडी के खिलाफ नारेबाजी तथा प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

एक-एक नाम पूछ कर सीएम आवास में घुसाया गया ईडी की टीम को

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं