Visakhapatnam: विशाखापत्तनम में चाचा के पास काम सीखने जा रहे थे तीन किशोर, आरपीएफ ने पकड़ा [Three teenagers were going to their uncle in Visakhapatnam to learn work, RPF caught them]

3 Min Read

Visakhapatnam:

जमशेदपुर। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अपने चाचा से टाइल्स का काम सीखने जा रहे तीन किशोरों को चांडिल में आरपीएफ ने पकड़ा है। इन तीनों किशोरों को दो व्यक्ति लेकर जा रहे थे। यह तीनों पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के एस थ्री कोच में सफर कर रहे थे। बाल तस्करी के शक में आरपीएफ ने तीनों किशोरों को ट्रेन से उतार लिया और इनके साथ मौजूद दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई।

बाद में पता चला कि यह तीनों किशोर अपने चाचा के साथ टाइल्स का काम करने जा रहे हैं। इसके बाद आरपीएफ ने तीनों किशोरों को सरायकेला चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है। तीनों किशोर गिरीडीह के रहने वाले हैं। इनके माता-पिता को सूचना दे दी गई है।

Visakhapatnam: सूचना के आधार पर आरपीएफ ने की जांच

चांडिल आरपीएफ को सूचना मिली थी कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से बाल तस्करी की जा रही है। झारखंड के कुछ किशोरों को बाल तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर चांडिल के आरपीएफ थाना प्रभारी अजीत कुमार दल बल के साथ प्लेटफार्म पर मुस्तैद हो गए। बुधवार की रात जब पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पहुंची तो आरपीएफ जवानों ने फटाफट इसकी तलाशी ली। एस थ्री कोच से तीन किशोर बरामद किए गए। इनके साथ दो व्यक्तियों को भी पकड़ा गया। सभी से पूछताछ की गई।

आरपीएफ प्रभारी ने इन किशोरों के विशाखापत्तनम में रहने वाले चाचा और इसके बाद किशोरों के पिता से बात की। जांच में पता चला कि यह बाल तस्करी का मामला नहीं है। किशोर माता पिता की सहमति से ही टाइल्स का काम सीखने के लिए चाचा के पास जा रहे थे। इसके बाद दोनों व्यक्तियों को छोड़ दिया गया है। सरायकेला चाइल्ड लाइन में तीनों किशोरों की काउंसलिंग की जा रही है।

Visakhapatnam: पुरुलिया में भी एक किशोर बरामद

पुरुलिया में भी आरपीएफ ने तांबरम एक्सप्रेस से एक किशोर को बरामद किया है। इस मामले में आरपीएफ केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि रांची रेलवे स्टेशन पर से भी आरपीएफ ने दो किशोरों को बरामद किया है। इनके माता पिता को सूचना दे दी गई है। दोनों किशोरों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

पटना स्टेशन से 50 लाख बरामदगी मामले में झारखंड ATS ने दर्ज की प्राथमिकी

Share This Article
Exit mobile version