Corona Virus: जमशेदपुर में कोरोना की दस्तक: बेंगलुरु से आई महिला पॉजिटिव, घर में आइसोलेट [Corona knocks in Jamshedpur: Woman who came from Bengaluru tests positive, isolated at home]

2 Min Read

Corona Virus:

जमशेदपुर। जमशेदपुर में कोविड-19 का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है। 25 मई को बेंगलुरु से लौटी 44 वर्षीय महिला, जो मूल रूप से सरायकेला बाजार की रहने वाली है और फिलहाल कदमा में रह रही है, में कोरोना संक्रमण की पुष्टि रैपिड टेस्ट के जरिए हुई है।

Corona Virus: जांच में कोरोना के लक्षण

महिला की तबीयत खराब होने के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए कदमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां जांच में कोरोना के लक्षण पाए गए। फिलहाल, महिला को घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतते हुए महिला का सैंपल लेकर एमजीएम अस्पताल भेजा है, जहां आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने में लगभग 48 घंटे का समय लग सकता है। विभाग ने महिला से संपर्क में आए सभी लोगों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री जुटानी शुरू कर दी है।

Corona Virus: सूत्रों के अनुसार

सूत्रों के अनुसार, महिला के बेंगलुरु से लौटने के बाद से ही उसे बुखार, सर्दी-खांसी और उल्टी की शिकायत थी। हालांकि अभी अंतिम पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।

इसे भी पढ़ें

क्या चीन में कोविड-19 जैसा खतरा फिर से बढ़ रहा है? अस्पतालों में अफरा-तफरी के वीडियो वायरल

Share This Article
Exit mobile version