AK-47: एके-47 की 83 जिंदा गोलियों के साथ धराया TSPC समर्थक

Anjali Kumari
2 Min Read

AK-47:

चतरा। चतरा पुलिस ने टीएसपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) उग्रवादी संगठन के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति को हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मनोज तिग्गा (33) के रूप में हुई है, जो पिपरवार थाना क्षेत्र के खंधार गांव का निवासी है। पुलिस ने उसके घर से एके-47 राइफल की 7.62 एमएम की 83 जिंदा गोलियां बरामद की हैं।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचनाः

पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल को सूचना मिली थी कि खंधार गांव में टीएसपीसी के लिए काम करने वाला एक व्यक्ति संगठन द्वारा दिए गए हथियार छुपाकर रखे हुए है। सूचना की पुष्टि के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) टंडवा प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

गांव के घर से बीती रात दबोचा गयाः

टीम ने 5 अगस्त की रात को खंधार गांव स्थित मनोज तिग्गा के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उसके घर से एके-47 की 83 जिंदा गोलियां बरामद हुईं। पुलिस ने मौके से मनोज तिग्गा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि वह टीएसपीसी उग्रवादियों के लिए काम करता था और उनके निर्देश पर हथियारों को छुपाकर रखा था।

इस मामले में पिपरवार थाना में आर्म्स एक्ट और सीएलए एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

घर से दबोचा गया मनोज तिग्गा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उग्रवादी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए अन्य उग्रवादियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

इस ऑपरेशन में डीएसपी टंडवा प्रभात रंजन बरवार के साथ-साथ थाना प्रभारी अभय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुरेन्द्र उपाध्याय, सहायक अवर निरीक्षक बसंत कुमार महतो, आरक्षी शंभु यादव, संतोष यादव सहित अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

इसे भी पढ़ें

उग्रवादी संगठन में भर्ती दो लड़कियों को पुलिस ने बचाया

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं