रांची। राजधानी से करीब 50 किलोमीटर दूर चान्हो प्रखंड के चुटियो गांव की रहने वाली 50 साल की एक आदिवासी महिला मंगरी उरांव को डायन बताकर पिछले चार महीने से प्रताड़ित किया जा रहा है। ग्रामीणों की प्रताड़ना के कारण पूरा परिवार दहशत में है। पीड़ित महिला के अनुसार पूरा गांव गोलबंद होकर उनका और उनके परिवार का जीना मुहाल कर रखा है। उनके घर को तोड़ दिया। पानी का पाइप लाइन काट दिया। बिजली भी काट दी गई है।
पुलिस बनी है मूक दर्शकः
बड़ी बात है कि पीड़िता द्वारा नरकोपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद भी ग्रामीण ना तो झुकने तो तैयार हैं ना मानने को राजी हैं। करीब एक माह पहले एक बार गांव पहुंची नरकोपी पुलिस को ग्रामीणों के विरोध के कारण वापस लौटना पड़ा था।
मजबूरन पीड़ित महिला सपरिवार पतरातु तेतरटोली स्थित अपने मायके जाकर रहने लगी थी। एक महीने तक वहां रहने के बाद अब जब धान काटने के लिए गांव पहुंची तो फिर से ग्रामीण उन्हें परेशान करने लगे हैं।
इसे भी पढ़ें
पैसा टिकता नही, तो करें ये उपाय, घर में सुख समृद्धि भी आयेगी

