ई-हॉस्पिटल सेवा से जुड़ा सदर अस्पताल, ऑनलाइन क्यूआर कोड स्कैन कर मरीज खुद ही बना रहे पर्ची [Sadar hospital connected to e-hospital service, patients are making slip themselves by scanning QR code online]

2 Min Read

रांची। राजधानी का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल सदर हॉस्पिटल सुपरस्पेशियलिटी अब ई-हॉस्पिटल सर्विस से जुड़ चुका है। इससे मरीजों की पूरी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी।

वहीं, क्यूआर कोड स्कैन कर मरीजों ने खुद से रजिस्ट्रेशन भी कराना शुरू कर दिया है। इससे मरीजों को अब लाइन में लगने का झंझट नहीं है।

कई जगह लगाये गये हैं क्यूआर कोडः

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाकर काउंटर से पर्ची का प्रिंट ले रहे हैं। सदर में इसके लिए जगह-जगह पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिससे मरीजों को रजिस्ट्रेशन करने में कोई परेशानी न हो।

हालांकि अब भी जानकारी के अभाव में लोग इस सुविधा का ज्यादा उपयोग नहीं कर रहे। लेकिन जैसे-जैसे जानकारी बढ़ रही है, वैसे रोजाना क्यूआर कोड को स्कैन करने वालों व सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। सेल्फ रजिस्ट्रेशन में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी दी गई है।

10 रुपये लगता है रजिस्ट्रेशन शुल्कः

रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सदर में 10 रुपए शुल्क निर्धारित है, ऐसे में मरीजों को 10 रुपए कैश नहीं होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इससे भी अब निजात मिल गई है।

इसे भी पढ़ें

रांची के सदर अस्पताल में अब मरीजों को रिपोर्ट के लिए नहीं लगानी होगी दौड़ 

Share This Article
Exit mobile version