EPFO ​​3.0: नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत: EPFO 3.0 से UPI के जरिए घर बैठे निकलेगा पैसा, नया डिजिटल सिस्टम होगा लागू

3 Min Read

EPFO ​​3.0

नई दिल्ली, एजेंसियां। नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि (PF) से जुड़े काम जल्द ही पहले से कहीं ज्यादा आसान होने वाले हैं। Employees’ Provident Fund Organisation अपने नए डिजिटल अपग्रेड EPFO 3.0 को लागू करने की तैयारी में है, जिसके तहत PF सेवाएं बैंकिंग और UPI जैसी तेज व सरल हो जाएंगी। अब तक PF क्लेम, ट्रांसफर या सुधार में तकनीकी दिक्कतों और देरी की शिकायतें आम थीं। EPFO 3.0 के साथ इस पूरी व्यवस्था को आधुनिक तकनीक से बदला जा रहा है, ताकि कर्मचारियों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।

क्या होंगे EPFO 3.0 के बड़े बदलाव

नए सिस्टम में EPFO का पूरा डेटाबेस सेंट्रलाइज्ड होगा और प्रोसेस रियल-टाइम में होंगे। इसका मतलब यह है कि देश के किसी भी हिस्से में रहने वाला कर्मचारी एक जैसी डिजिटल सुविधा पा सकेगा। PF सिस्टम को बैंकिंग प्लेटफॉर्म की तरह तेज और भरोसेमंद बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

PF क्लेम होगा तेज

EPFO 3.0 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ऑटो प्रोसेसिंग लाई जा रही है। बीमारी, शादी या पढ़ाई जैसे कारणों पर PF एडवांस क्लेम को सिस्टम खुद जांचेगा। अगर दस्तावेज सही हुए तो 24 से 48 घंटे के भीतर पैसा खाते में आ सकता है। इससे हफ्तों की देरी और बार-बार लगने वाले ऑब्जेक्शन कम होंगे।

नया पोर्टल, रियल-टाइम पासबुक

नया EPFO पोर्टल मोबाइल-फ्रेंडली और तेज होगा। यूजर को यह साफ दिखेगा कि उसका क्लेम किस स्टेज पर है। PF पासबुक में ब्याज की जानकारी भी रियल-टाइम अपडेट होगी, जिससे कर्मचारियों को अपने पैसे पर बेहतर नियंत्रण मिलेगा।

UPI से PF निकासी की सुविधा

EPFO 3.0 की सबसे बड़ी खासियत UPI के जरिए PF निकालने की सुविधा होगी। कर्मचारी अपने PF अकाउंट को UPI ID से लिंक कर सकेंगे और जरूरत पड़ने पर कुछ क्लिक में पैसा सीधे बैंक खाते में मंगवा सकेंगे। इससे इमरजेंसी में PF निकालना उतना ही आसान हो जाएगा, जितना UPI से भुगतान करना। अधिकारियों के अनुसार, तकनीकी परीक्षण के बाद EPFO 3.0 को जल्द ही देशभर में लागू किया जाएगा। यह बदलाव PF सिस्टम को सचमुच “डिजिटल और यूजर-फ्रेंडली” बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

Share This Article
Exit mobile version