पीएम मोदी के रोड शो को लेकर रातो रात सड़कें हुईं चकाचक [Roads were cleaned overnight for PM Modi’s roadshow]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार विधानसभा चुनाव में रांची जिले के प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो करेंगे। रातू रोड में मोदी के रोड शो से कुछ घंटे के लिए लोगों को परेशानी तो जरूर होगी, लेकिन उससे अधिक राहत होगी। क्योंकि, रोड शो को देखते हुए सर्ड मैदान न्यू मार्केट तक की जर्जर सड़क की रातों रात मरम्मत हो गई है।

कब्रिस्तान के पास वर्षों से नासूर बने नाले का निर्माण किया जा रहा है। पूरा काम अभी हुआ नहीं है। वहां किए गए गड्ढे में गंदा पानी जमा है। इसलिए निर्माण स्थल को चारों ओर हरे नेट से घेर दिया गया है।

पिछले डेढ़ साल से रातू रोड में चलना मुश्किल हो गया हैः

दरअसल, रातू रोड में एनएचएआई की ओर से एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है। इस वजह से पिछले डेढ़ वर्षों से रातू रोड से गुजरना मुश्किल हो गया था। तीन किमी का सफर तय करने में लोगों को एक घंटा तक लग रहा था।

काश..पीएम पहले ही आ गये होतेः

पीएम के रोड शो की वजह से सड़क पर रात में बिटुमिन की परत चढ़ाई जा रही है। स्थानीय लोग बोल रहे हैं काश… प्रधानमंत्री पहले ही रातू रोड से गुजरते तो एनएचएआई के अधिकारियों की नींद टूटती और सड़क बन जाती।

इसे भी पढ़ें

रांची में पीएम नरेंद्र मोदी का 12 किमी लंबा होगा रोड शो

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं