Modern bus terminal: रांची को मिलेगी आधुनिक बस टर्मिनल की सौगात, 48.72 करोड़ से बदलेगा शहर का ट्रांसपोर्ट चेहरा

2 Min Read

Modern bus terminal:

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के परिवहन ढांचे में बड़ा बदलाव आने वाला है। शहर के तीन प्रमुख बस टर्मिनल — आईटीआई बस स्टैंड, सरकारी बस डिपो और बिरसा मुंडा बस टर्मिनल (खादगढ़ा) — को अब राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इस योजना के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कुल 48.72 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है और संबंधित विभागों को तेजी से काम शुरू करने का निर्देश दिया है।

आईटीआई बस स्टैंड

लगभग 24.77 करोड़ रुपये की लागत से इस बस टर्मिनल का पुनर्निर्माण किया जाएगा। नए स्वरूप में यहां ड्राइवर कैंटीन, रेस्टोरेंट, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, पार्किंग, लॉकर युक्त गेस्ट रूम, लैंडस्केपिंग और डॉरमेट्री जैसी सुविधाएं होंगी। यहां से प्रतिदिन 416 बसों का संचालन संभव होगा।

सरकारी बस डिपो

20.19 करोड़ रुपये की लागत से इस डिपो का भी नवीनीकरण होगा। नई बिल्डिंग में फूड कियोस्क, प्रतीक्षालय, डॉरमेट्री, मेंटेनेंस शेड और 8 बस वे बनाए जाएंगे। यहां से रोजाना 512 बसें विभिन्न रूटों पर चलेंगी।

बिरसा मुंडा बस टर्मिनल (खादगढ़ा)

इसका 3.76 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा। टर्मिनल परिसर में 31 बस वे, पार्किंग, महिला सुरक्षा इंतजाम, गेस्टहाउस, डॉरमेट्री, स्नानागार और सौंदर्यीकरण की योजना है।नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने जुडको को निर्देश दिया है कि टेंडर प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए और कार्य में तेजी लाई जाए। सरकार का लक्ष्य है कि इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद रांची के बस टर्मिनल न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश में मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में पहचान बनाएँ।

इसे भी पढ़ें

Air travel expensive Durga Puja: दुर्गा पूजा में हवाई यात्रा हुई महंगी, रांची-कोलकाता रूट पर किराया दोगुना

Share This Article
Exit mobile version