BSF achieves major success:
कोलकाता, एजेंसियां। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश सीमा पर नशे की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 2 से 3 सालों में करीब 6 करोड़ रुपये की फेंसेडिल कफ सिरप जब्त की है। यह कफ सिरप भारत के अवैध दवा बाजार में सप्लाई की जा रही थी। अधिकारियों के अनुसार, यह वही फेंसेडिल है जिसे कई इलाकों में नशे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
बीएसएफ ने बताया
बीएसएफ ने बताया कि तस्कर कफ सिरप की बोतलों को छिपाने के लिए अद्भुत और चालाक तरीके अपनाते थे। एक मामले में बोतलें खोखले बांस के अंदर छिपाई गई थीं, जो बाहर से देखने पर सामान्य लग रहे थे। वहीं दूसरी बार जब बीएसएफ ने कंक्रीट के खंभों को तोड़ा, तो उनके अंदर लोहे के ढांचे में भरी सिरप की बोतलें मिलीं। तीसरी बार, तस्करों ने फेंसेडिल को खोखले कद्दुओं के भीतर भरकर भेजा था। इन सभी मामलों में बीएसएफ की चौकसी ने बड़े नेटवर्क को उजागर कर दिया।
अधिकारियों के अनुसार
अधिकारियों के अनुसार, तस्करी के मुख्य केंद्र नॉर्थ 24 परगना, नदिया, सिलीगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार और दिनाजपुर जिले हैं। यह नेटवर्क असम, त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय तक फैला हुआ है। एक बोतल की कीमत 70 से 110 रुपये तक बताई जा रही है। बीएसएफ के अनुमान के मुताबिक, कई हजार बोतलें अब भी बाजार में पहुंच चुकी हैं, जिससे गंभीर खतरा पैदा हो सकता है।
इस पूरे प्रकरण पर बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “अगर 6 करोड़ रुपये की कफ सिरप जब्त की गई है, तो सोचिए कितनी मात्रा बाजार में पहुंच चुकी होगी। बंगाल अब बांग्लादेशी दवाओं और नशे की तस्करी का केंद्र बन गया है।”
इसे भी पढ़ें
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में LoC पर सेना का जबरदस्त कारनामा, 2 आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी
