CTET 2025:
रांची। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2025) की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। इस बार परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा देशभर के 132 शहरों में निर्धारित केंद्रों पर होगी। अब लाखों अभ्यर्थियों को आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है।
नवंबर में शुरू हो सकता है आवेदन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीटीईटी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है। हालांकि, सीबीएसई की ओर से अभी तक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। नोटिफिकेशन जारी होते ही उम्मीदवार ctet.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
CTET Exam Pattern और पेपर डिटेल्स
सीटीईटी परीक्षा दो पेपरों में होगी —
पेपर 1: कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनने के लिए।
पेपर 2: कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए।
परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी समेत 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
CTET 2025 Eligibility (योग्यता)
पेपर 1 के लिए: उम्मीदवार ने कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास की हो और दो साल का D.El.Ed या चार साल का B.El.Ed कोर्स पूरा किया हो।
पेपर 2 के लिए: उम्मीदवार के पास 50% अंकों के साथ स्नातक (Graduation) की डिग्री और B.Ed या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
उम्र सीमा 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन:
• आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
• “CTET 2025 Registration” लिंक पर क्लिक करें।
• रजिस्ट्रेशन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
• जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
• फीस जमा कर सबमिट करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
सीबीएसई जल्द ही विस्तृत इन्फॉर्मेशन बुलेटिन जारी करेगा, जिसमें परीक्षा शहर, शुल्क और सिलेबस से जुड़ी सभी जानकारी दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें
UGC NET 2025 Exam Dates Announced: परीक्षा 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक, आवेदन शुरू

