Ranchi air quality
रांची। राजधानी रांची की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। ठंड और कुहासे के असर से प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा है। रविवार को रांची का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 172 दर्ज किया गया, जो ‘अनहेल्दी’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, रांची की हवा में एक दिन सांस लेना लगभग 3.5 सिगरेट पीने के बराबर नुकसानदायक हो गया है। यह स्थिति खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए गंभीर खतरा है।
शहर के ढुमसा टोली, गांधी नगर कॉलोनी, कोकर और नया टोली इलाकों में AQI 170 के पार रिकॉर्ड किया गया। पीएम-2.5 का स्तर 86 और पीएम-10 का स्तर 147 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गया। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषित हवा फेफड़ों और हृदय पर बुरा असर डालती है और लंबे समय में गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ाती है।

