Product Department:
रांची। राजधानी रांची में नामकुम थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की है। यह छापेमारी अवैध शराब के अड्डों पर की गयी है। जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त उत्पाद, रांची के निर्देश पर हेसापीढ़ी गांव में नदी किनारे और खेतों में संचालित चुलाई शराब के अड्डों को नष्ट किया गया।
Contents
Product Department: 12,000 किलो जावा महुआ नष्ट किया गयाः
सहायक आयुक्त उत्पाद अरुण कुमार मिश्रा के अनुसार, इस कार्रवाई में 10 अवैध शराब अड्डों को ध्वस्त किया गया है, जबकि 12,000 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया है। साथ ही, 400 लीटर चुलाई शराब भी जब्त की गई है।
Product Department: 6 के खिलाफ नामजद प्राथमिकीः
इस कार्रवाई के बाद छह आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, जबकि अन्य आरोपितों की छानबीन अभी जारी है।
इसे भी पढ़ें
रांची के अनगड़ा में उत्पाद विभाग की रेड, अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा

