Palamu illegal mobile factory: पलामू में अवैध मोबाइल असेंबलिंग फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपियों की गिरफ्तारी

2 Min Read

Palamu illegal mobile factory:

पलामू। झारखंड के पलामू जिले में पुलिस ने अवैध रूप से मोबाइल फोन को रिफर्बिश्ड और असेंबल कर बाजार में बेचने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पांकी थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में मोबाइल फोन, उनके पुर्जे और ई-वेस्ट सामग्री जब्त की है।

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

पुलिस को 26 जनवरी 2026 को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम खाप सरौना निवासी विकल्प कुमार सिंह के घर में जियो और सैमसंग कंपनी के कीपैड मोबाइल अवैध रूप से रिफर्बिश्ड कर बाजार में बेचे जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद एसपी के आदेश और एसडीपीओ लेस्लीगंज के निर्देश पर छापामारी दल का गठन किया गया।

घर में चल रही थी मिनी मोबाइल फैक्ट्री

छापेमारी के दौरान विकल्प कुमार सिंह के घर के एक कमरे से मोबाइल रिपेयरिंग उपकरण, पुराने मदर बोर्ड, मोबाइल बॉडी, बैक कवर और बड़ी संख्या में जियो व सैमसंग के मोबाइल बरामद किए गए। सेटअप देखकर पुलिस को यह एक मिनी मोबाइल असेंबलिंग फैक्ट्री प्रतीत हुई। आरोपी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।

दूसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी

पूछताछ में विकल्प कुमार सिंह ने बताया कि पांकी बस्ती निवासी रंजीत कुमार उसे पुराने मदर बोर्ड और अन्य पुर्जे उपलब्ध कराता था। इसके बाद पुलिस ने रंजीत कुमार के घर पर छापेमारी की, जहां से मोबाइल डिब्बे, चार्जर, बैट्री और पुराने मदर बोर्ड बरामद किए गए। दोनों आरोपियों ने अवैध कारोबार की बात स्वीकार की।

केस दर्ज, जांच जारी

पांकी थाना में BNS-2023, ट्रेडमार्क अधिनियम और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई नकली मोबाइल बिक्री और ई-वेस्ट के अवैध निपटान पर बड़ी चोट है। आगे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version