Jaipur road accidents: जयपुर में सड़कें बनीं मौत का जाल, 27 दिनों में 100 हादसों ने मचाया कोहराम

3 Min Read

Jaipur road accidents:

जयपुर, एजेंसियां। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते महज 27 दिनों में शहर में करीब 100 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनमें 24 लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े साफ तौर पर बता रहे हैं कि जयपुर की सड़कें अब लोगों के लिए सुरक्षित नहीं रहीं। तेज रफ्तार, लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी लगातार लोगों की जान ले रही है।

मासूम से लेकर युवा तक बने शिकार

हाल के दिनों में हुए हादसों ने शहर को झकझोर कर रख दिया है। 18 जनवरी को गांधीनगर इलाके में चार साल की मासूम वियांशी की ऑटो से गिरकर मौत हो गई। हादसे की वजह ऑटो की तेज रफ्तार बताई गई। इसके बाद 20 जनवरी को करधनी एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार थार ने अनाया नाम की युवती को टक्कर मार दी, जिससे उसकी जान चली गई। अनाया एयरफोर्स की तैयारी कर रही थी।

22 जनवरी को बनी पार्क इलाके में ठेला लगाने वाले हनुमान को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया, वहीं 24 जनवरी को जयंती बाजार में डिलीवरी बॉय फैजान की भी सड़क हादसे में मौत हो गई।

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

जानकारों का कहना है कि अधिकतर हादसों के पीछे तेज रफ्तार, शराब पीकर ड्राइविंग और भारी वाहनों की लापरवाही मुख्य कारण हैं। कई मामलों में हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो जाते हैं। हाई कोर्ट की अधिवक्ता बानो शर्मा का कहना है कि पुलिस को ऐसे मामलों में गैर-इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज करना चाहिए, ताकि दोषियों को सख्त सजा मिल सके।

डर के साए में शहरवासी

जयपुर के लोग अब घर से निकलते समय डर महसूस कर रहे हैं। नागरिकों ने सरकार और पुलिस से मांग की है कि ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए और लापरवाह चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले दिनों में हादसों का आंकड़ा और भयावह हो सकता है।

Share This Article
Exit mobile version