Dowry harassment allegations
रांची। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा (BIT Mesra) में पढ़ने वाली होटल मैनेजमेंट प्रथम वर्ष की छात्रा की आत्महत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस ने छात्रा के पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट और मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।
मां ने लगाए गंभीर आरोप
मृतका प्रियंका कुमारी की मां उषा देवी ने BIT मेसरा ओपी में दिए आवेदन में बताया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रियंका के पति निशांत कुमार का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था, जिससे उनकी बेटी मानसिक रूप से बेहद परेशान रहती थी। इसी मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर प्रियंका ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
पति समेत 5 पर FIR दर्ज
पुलिस ने उषा देवी के बयान के आधार पर जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनमें पति निशांत कुमार, देवर मोहित कुमार, ससुर राजेंद्र गोप,
चाचा ससुर किशोर गोप और चाची सास मीणा देवी शामिल हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की गहन जांच कर रही है।
कमरे से मिला सुसाइड नोट
पुलिस के अनुसार प्रियंका कुमारी BIT Mesra में होटल मैनेजमेंट की प्रथम वर्ष की छात्रा थी और वह अपनी मां के साथ संस्थान परिसर में बने क्वार्टर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। सोमवार को दोपहर करीब 3:15 बजे उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर अजय कुमार दास और सब-इंस्पेक्टर अभय कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। कमरे से बरामद सुसाइड नोट में पति के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध का उल्लेख बताया जा रहा है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट, मोबाइल फोन और परिजनों के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
