IAS Vinay Chaubey case: अब IAS विनय चौबे के ससुर और साले से एसीबी करेगी पूछताछ

Anjali Kumari
2 Min Read

IAS Vinay Chaubey case:

रांची। झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने IAS विनय चौबे से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच को तेज करते हुए उनके ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी और साले शिपिज त्रिवेदी को पूछताछ के लिए समन भेजा है। दोनों को गुरुवार को ACB कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि उनसे चौबे परिवार की वित्तीय लेन-देन से जुड़े कई बिंदुओं पर विस्तृत पूछताछ होगी।

किन लोगों पर ACB ने किया FIR दर्ज:

ACB ने इस प्रकरण में FIR नंबर 20/2025 दर्ज की है। FIR में IAS विनय चौबे, उनकी पत्नी स्वप्न संचिता, नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह, शिपिज त्रिवेदी और उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी, साथ ही सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी का नाम शामिल है। सभी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 13(1)(b), 13(2) और IPC की अन्य संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

प्रारंभिक जांच में ACB ने क्या पाया?

प्रारंभिक जांच में ACB ने पाया है कि विनय चौबे की ज्ञात आय लगभग ₹2.20 करोड़ आंकी गई है, जबकि उनसे जुड़े लोगों के खातों में कुल ₹3.47 करोड़ का लेन-देन सामने आया है। लगभग ₹1.27 करोड़ की संदिग्ध राशि आय से अधिक बताई गई, जो ज्ञात आय से 53% ज्यादा है।ACB की इस कार्रवाई ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है तथा आगे की जांच में और नामों व लेन-देन की पड़ताल जारी रहेगी।

Share This Article