Oscar 2026
मुंबई, एजेंसियां। भारतीय सिनेमा ने एक बार फिर वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। फिल्म जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर अवॉर्ड्स 2026 को लेकर उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने इस वर्ष ऑस्कर के लिए योग्य (Eligible) फिल्मों की सूची जारी कर दी है, जिसमें भारत की 5 फिल्में शामिल हैं। यह उपलब्धि भारतीय सिनेमा की विविधता, कंटेंट और वैश्विक अपील को दर्शाती है।
बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में शामिल भारतीय फिल्मे
एकेडमी की ओर से जारी सूची के अनुसार, जिन भारतीय फिल्मों को बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए योग्य माना गया है,
उनमें शामिल हैः
- कांतारा: ए लीजेंड – चैप्टर 1
- तन्वी द ग्रेट
- दशावतार
- होमबाउंड
- सिस्टर मिडनाइट
इन फिल्मों का चयन नॉमिनेशन से पहले की प्रारंभिक प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसे एलिजिबिलिटी लिस्ट कहा जाता है। इसका मतलब यह है कि ये फिल्में अब आधिकारिक तौर पर ऑस्कर नामांकन की दौड़ में शामिल हो चुकी हैं।
201 फिल्मों को मिली बेस्ट पिक्चर के लिए मान्यताः
इस वर्ष बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए कुल 201 फिल्मों को योग्य घोषित किया गया है। यह सूची विभिन्न देशों और भाषाओं की फिल्मों का प्रतिनिधित्व करती है, जिसमें भारतीय फिल्मों की मौजूदगी खास तौर पर उल्लेखनीय मानी जा रही है।
22 जनवरी को होंगे ऑस्कर 2026 के नामांकन घोषितः
अब सभी की नजरें 22 जनवरी पर टिकी हैं, जब ऑस्कर 2026 के लिए आधिकारिक नामांकन (Nominations) की घोषणा की जाएगी।
बता दें कि सर्वश्रेष्ठ फिल्म (Best Picture) कैटेगरी में 10 नामांकन होंगे। अन्य सभी श्रेणियों में 5-5 नामांकन किए जाएंगे।
15 मार्च को होगा ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोहः
ऑस्कर 2026 का भव्य आयोजन 15 मार्च को किया जाएगा, जिसमें कुल 24 अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह समारोह एक बार फिर दुनिया भर की निगाहों को हॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा की ओर मोड़ देगा।
