Elephant Attack in Hazaribagh
हजारीबाग। चाईबासा के बाद हजारीबाग में भी हाथियों के हमले ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। पिछले तीन दिनों में हाथियों ने दो लोगों को मार डाला है। शुक्रवार की सुबह कटकमदाग प्रखंड के बनहा गांव में किसान गणेश गोप तालाब के पास गए हुए थे। तभी एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया और गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बुधावर को एक किसान की ली थी जान
बीते बुधवार रात दारू रेंज के चुटियारो गांव में झुंड से बिछड़ा हाथी टमाटर के खेत में सो रहे किसान आदित्य राणा को कुचलकर मार डाला। इस हमले में उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हुई। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का झुंड कई दिनों से इलाके में घूम रहा है, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
गांव के लोग दहशत मे
हादसे के बाद गांव में भय का माहौल है। स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि मृतक परिवारों को मुआवजा देने और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही वन विभाग की सक्रियता बढ़ाने की भी अपील की गई है।
