प्रिया नंदनी की पुस्तक फॉर एवर मोर का राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने किया विमोचन

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची : हजारीबाग की बेटी और 10वीं की छात्रा प्रिया नंदनी की पुस्तक ‘फॉर एवर मोर’ का गुरुवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में विमोचन किया। बचपन से ही लिखने की शौकीन रही प्रिया ने अपने छोटे से जीवन के खट्टे-मीठे अनुभव को शब्दों में पिरोकर अंग्रेजी में अपनी भावनाएं बयां करते हुए कविताएं लिखी हैं।

पुस्तक के लोकार्पण के बाद प्रिया काफी खुश नजर आयीं और कहा कि लिखने के इस शौक को वे आगे भी जिंदा रखेंगी। कविताओं तथा कहानियों के जरिये अपने अनुभवों को लोगों के बीच शेयर करती रहेंगी।

खुश नजर आए माता-पिता

अपनी बेटी के उपलब्धियों से प्रिया के माता-पिता भी खुश नजर आए। उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं अब बेटी के लिखी कहानियों के संग्रह को भी जल्द पुस्तकाकार में लाने की बात कही।

दसवीं की छात्रा प्रिया नंदिनी के कविताओं के संग्रह ‘फॉर एवर मोर’ में अंग्रेजी की 27 कविताएं शामिल है। पुस्तक के विमोचन के मौके पर लेखिका प्रिया नंदनी के पिता समाजसेवी राकेश गुप्ता तथा मां मनीषा गुप्ता उपस्थित रहीं।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं