Road accident in Giridih: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

3 Min Read

Road accident in Giridih

गिरिडीह। गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के पदम चौक स्थित लाइन मस्जिद मोड़ पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। सड़क पार कर रहे 58 वर्षीय वृद्ध को एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीडीह-भोरानडीहा निवासी चिंतामन दास के रूप में हुई है। बताया गया कि वह मांग-छान कर जीवन यापन करते थे और रोज की तरह सुबह घर से निकले थे।

चिंतामन दास की मौके पर मौत

हादसा इतना भीषण था कि चिंतामन दास ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर लाइन मस्जिद मोड़ और पदम चौक को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

पुलिस बल मौके पर पहुंची

स्थिति बिगड़ते देख गिरिडीह नगर थाना पुलिस अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया और उचित कानूनी कार्रवाई व मुआवजे का आश्वासन दिया। काफी मशक्कत और घंटों चली बातचीत के बाद लोग सड़क से हटे, जिसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी।

दुर्घटना में शामिल ट्रक जब्त

पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही सामने आई है। शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और दोषी चालक को कड़ी सजा देने की मांग की है। इस हादसे ने एक बार फिर शहर की व्यस्त सड़कों पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और यातायात सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share This Article
Exit mobile version