झारखंड में इस कारण रद्द हो गये शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के 13 हजार आवेदन

IDTV Indradhanush
3 Min Read

रांची। झारखंड में 26 हजार से शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है। इसके लिए झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से सीटीईटी और टीईटी पास अभ्यर्थियों के आवेदन के लिए खिड़की खोल दी गई है।

वहीं 13 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिये गये हैं। इनमें से कई अभ्यर्थियों का आवेदन परीक्षा शुल्क नहीं जमा करने के कारण रद्द किया गया है। बता दें कि जेएसएससी द्वारा सरकारी स्कूलों में 26 हजार से अधिक शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों के लिए परीक्षा ली जानेवाली है।

इसके लिए आये ऑनलाइन आवेदनों में 13,072 रद्द कर दिये गये हैं। उधर, जेएसएससी ने झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए सीटेट और दूसरे राज्यों के टीईटी पास अभ्यर्थियों के आवेदन करने के लिए लिंक खोल दिया है।

जेएसएससी से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए आए 12,429 आवेदन को इसलिए रद्द कर दिया गया,क्योंकि अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं किया था। जबकि 534 अभ्यर्थियों की ओर से परीक्षा शुल्क का तो भुगतान कर दिया गया, लेकिन उनके हस्ताक्षर और फोटो अपलोड नहीं हो सके। जबकि 109 अभ्यर्थियों ने अंतिम तिथि के बाद ऑनलाइन आवेदन जमा किया।

इधर, जेएसएससी ने नया ऑनलाइन आवेदन लिंक खोला है। इसमें झारखंड के वैसे स्थानीय निवासी जो सीटेट या पड़ोसी राज्य में टेट उत्तीर्ण हैं, वे इस परीक्षा के लिए 23 जनवरी 2024 की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 24 जनवरी तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा और 25 जनवरी तक फोटो हस्ताक्षर कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकाश का संशोधन 26 जनवरी तक होगा।

21 से डाउनलोड होंगे सीजीएल के एडमिट कार्ड

21 जनवरी से झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हें। 28 जनवरी और चार फरवरी को विभिन्न जिलों में अवस्थित केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।

जबकि चार फरवरी को एक लिंक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रकाशित किया जाएगा। आयोग ने यह स्पष्ट किया कि एडमिट कार्ड डाक अथवा अन्य माध्यम से उपलब्ध नहीं किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

हेमंत सोरेन के समर्थन में आत्मदाह करने पहुंचा युवक गिरफ्तार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं