Block Public Health Unit in Jharkhand
रांची। झारखंड सरकार ने राज्य की सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया है। सरकार ने 203 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से राज्य के सभी जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में कुल 245 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) खोलने की मंजूरी दी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए कहा कि इससे झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था जमीनी स्तर पर मजबूत होगी।
ब्लॉक स्तर पर मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का उद्देश्य प्रत्येक ब्लॉक में जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि लोगों को इलाज और जांच के लिए दूर नहीं जाना पड़े। इन यूनिटों के जरिए इलाज, बीमारी की निगरानी, स्वास्थ्य से जुड़ा डाटा संग्रह और आपातकालीन स्थितियों की तैयारी को बेहतर ढंग से जोड़ा जाएगा। इससे संक्रामक बीमारियों और संभावित महामारियों की समय रहते पहचान और नियंत्रण संभव हो सकेगा।
डिजिटल सिस्टम और हेल्थ लैब की होगी व्यवस्था
हर BPHU को पहले से मौजूद अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर आधुनिक हेल्थ लैब और डिजिटल सिस्टम विकसित किया जाएगा, जिसमें जांच रिपोर्ट और स्वास्थ्य से जुड़ा पूरा डाटा सुरक्षित रखा जाएगा। इससे मेडिकल जांच प्रक्रिया तेज और आसान होगी तथा बीमारी फैलने की स्थिति में सही जानकारी के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी। इन यूनिटों में हेल्थ एक्सपर्ट और रोग विशेषज्ञों की तैनाती भी की जाएगी।
दूरदराज और आदिवासी क्षेत्रों को होगा लाभ
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि यह योजना विशेष रूप से आदिवासी, ग्रामीण और वंचित इलाकों के लोगों के लिए लाभकारी साबित होगी। सरकार का लक्ष्य है कि हर ब्लॉक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं, समय पर जांच और प्रभावी स्वास्थ्य प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जाए।
केंद्र की योजनाओं से मिलेगा सहयोग
यह योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (PM-ABHIM) और 15वें वित्त आयोग के तहत लागू की जा रही है। 245 BPHU की स्थापना से झारखंड का हेल्थ सिस्टम और अधिक मजबूत होगा और लोगों को अपने क्षेत्र में ही बेहतर व समय पर इलाज मिल सकेगा।
