सहायक पुलिसकर्मी बोले- कैबिनेट में प्रस्ताव पास होगा, तभी खत्म होगा आंदोलन [Assistant policeman said – the movement will end only if the proposal is passed in the cabinet]

1 Min Read

रांची: मोरहाबादी में 2 जुलाई से धरने पर बैठे सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन वार्ता के बाद भी जारी है। सहायक पुलिसकर्मियों ने अपना आंदोलन जारी रखने की घोषणा की है।

उनका कहना है कि 24 जुलाई को कैबिनेट की बैठक में उनके प्रस्तावों पर मुहर लगती है, तभी वे अपना आंदोलन समाप्त करेंगे।

साथ ही कहा कि उनकी मांगों को कैबिनेट में लाकर पास नहीं कराया जाता है तो उनका आंदोलन जारी रहेगा।

बता दें कि 22 जुलाई को राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर विधायकों के साथ चली घंटों बैठक के बाद सहायक पुलिसकर्मियों ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की थी।

बैठक में 4 मामलों में सहमति बनी थी। 6 घंटे तक चली मैराथन बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया था कि सहायक पुलिसकर्मियों के मानदेय में 30 प्रतिशत की वृद्धि, 1 साल का अवधि विस्तार, होमगार्ड और वन आरक्षी की बहाली में 10 फीसदी के रिज़र्वेशन दी जाएगी। साथ ही कहा गया था कि इन मांगों को कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

इन मांगों पर बनी सहमति, खत्म होगा सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन

Share This Article
Exit mobile version