Ahmedabad crime news: अहमदाबाद में दिल दहला देने वाली घटना: कांग्रेस सांसद के भतीजे ने पत्नी की हत्या फिर खुद को मारी गोली

3 Min Read

Ahmedabad crime news:

अहमदाबाद, एजेंसियां। अहमदाबाद से एक सनसनीखेज और दुखद मामला सामने आया है, जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल के भतीजे ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और कुछ ही देर बाद खुद को भी गोली मार ली। यह घटना शहर के पॉश बोडकदेव–थलतेज इलाके में स्थित एनआरआई टावर अपार्टमेंट में बुधवार रात करीब 10:30 बजे हुई।

दो महीने पहले ही बंधे थे शादी के बंधन में

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान यशराज सिंह गोहिल और उनकी पत्नी राजेश्वरी गोहिल के रूप में हुई है। दोनों की शादी महज दो महीने पहले ही हुई थी और वे उसी अपार्टमेंट में साथ रह रहे थे। यशराज सिंह गोहिल गुजरात मेरिटाइम बोर्ड में क्लास-1 अधिकारी थे और यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे थे।

विवाद के बाद चली गोली

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रात के समय किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान यशराज ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पत्नी राजेश्वरी को गोली मार दी। गोली लगने से राजेश्वरी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

एम्बुलेंस को किया फोन, फिर उठाया खौफनाक कदम

पत्नी को गोली मारने के बाद यशराज ने खुद 108 एम्बुलेंस सेवा को कॉल किया। जब एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और डॉक्टरों ने राजेश्वरी को मृत घोषित कर दिया, तो इसके कुछ ही देर बाद यशराज एक अन्य कमरे में गया और उसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उसकी भी मौत हो गई।

पुलिस और फॉरेंसिक जांच जारी

फायरिंग की आवाज सुनकर अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और फ्लैट को सील कर जांच शुरू की गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस लाइसेंसी हथियार, कॉल रिकॉर्ड और पारिवारिक पृष्ठभूमि समेत हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

कांग्रेस ने जताया शोक

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह पूरे परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना के पीछे की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।

Share This Article
Exit mobile version