स्वीप की जागरूकता कार्यक्रम के बाद बुढ़मू में हुआ 80 फीसदी मतदान, पहले हुआ था विरोध [After the awareness program of SVEEP, 80% voting took place in Budhmu, there was protest earlier]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। रांची जिला के बुढ़मू प्रखंड के बूथ संख्या 81,82,78 के मतदाताओं ने स्थानीय मुद्दों को लेकर वोट बहिष्कार करने की बात कही थी। जिसके बाद रांची स्वीप कोषांग ने रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया।

इस कार्यक्रम में महुआ टोली, मनमक्का, चकमे, जमगाई, पिरागुटु के ग्रामीण शामिल हुए थे. स्वीप के द्वारा जागरूक करने पर लोगों ने वोट देने की बात कही और 13 नवंबर को हुए वोटिंग में जमकर मतदान किया।

तीनों बूथ में 80% तक मतदान कर लोगों ने अपनी जागरूकता का परिचय दिया। बता दें कि बूथ नंबर 78 में 84.2, बूथ नंबर 81 में 67.38% और बूथ नंबर 82 में 76.11% मतदान हुआ।

इसे भी पढ़ें

गुमला के इस बूथ पर ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार, सीओ की एक न सुनी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं