Tragic accident in Bokaro:
बोकारो। बोकारो के बालीडीह थाना अंतर्गत मखदुमपुर में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। मिट्टी ढुलाई के दौरान एक हाइवा वाहन ऊपर से गुजर रहे 11,000 वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आ गया। इस हादसे में वाहन पर सवार खलासी राजेंद्र टुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई।
राजेंद्र टुड्डू, जो कसमार प्रखंड के पौंडा गांव के निवासी थे, रोज की तरह मिट्टी लोड करने मखदुमपुर आए थे। हादसे के वक्त जैसे ही हाइवा बिजली तार के संपर्क में आया, तेज धमाके के साथ बिजली का झटका राजेंद्र को लगा। वे बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Tragic accident in Bokaro:घटना की जानकारी
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर हाइवा को जब्त कर लिया है। बालीडीह थाना के इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम प्रक्रिया जारी है और परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Tragic accident in Bokaro:मृतक के परिवार को
हादसे में इस्तेमाल हाइवा वाहन का मालिकाना हक शंकर ठाकुर के नाम है। हादसे के बाद ट्रक मालिक के प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिवार को दाह संस्कार और बीमा क्लेम की प्रक्रिया में मदद का आश्वासन दिया है। यह हादसा बिजली सुरक्षा नियमों की अनदेखी का दर्दनाक उदाहरण है और स्थानीय प्रशासन इस मामले की गहन जांच कर रहा है।
इसे भी पढ़ें



